''दलित होने के कारण सांसद के घर पर हुआ हमला'', अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 07:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ और पथराव किया। इस घटना के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सांसद पर हमला सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि वह दलित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने जातीय भेदभाव के कारण उन्हें निशाना बनाया।

हमले के पीछे करणी सेना का हाथ?

सांसद के बेटे रंजीत सुमन ने आरोप लगाया कि हमला करणी सेना से जुड़े लोगों ने किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं, जिसके बाद यह हमला हुआ।

सपा का बयान और विवाद की जड़

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि समाजवादी पार्टी राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर सवाल नहीं उठा रही है। उनका आरोप है कि बीजेपी समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की राजनीति कर रही है।

सांसद के बयान से भड़का विवाद

राज्यसभा में रामजी लाल सुमन ने कहा था कि राजा राणा सांगा गद्दार थे। इस बयान के बाद संसद और देशभर में राजपूत संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। कई जगह सांसद का पुतला फूंका गया, जिसके बाद अब उनके घर पर यह हमला हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News