जानिए कौन हैं अचल ज्योति, जिनकी देखरेख में होगा राष्ट्रपति- उपराष्ट्रपति चुनाव

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली: अचल कुमार ज्योति को देश का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त घोषित किया है। वह 6 जुलाई को अपना पद संभालेंगे। अब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव ज्योति की ही देखरेख में होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में ज्योति का पहला चुनाव राष्ट्रपति पद के लिए कराएंगे।

PunjabKesari
जानिए, कौन है अचल कुमार ज्योति
-जनवरी 2013 में ज्योति का रिटायरमेंट हो गया था।
-रिटायरमेंट के वक्त वो 62 वर्ष के थे। नियम के अनुसार, चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 साल का होता है, या फिर 65 साल की उम्र तक वो चुनाव आयुक्त रह सकते हैं।
-64 साल के अचल कुमार ज्योति गुजरात के पूर्व प्रमुख सचिव रह चुके हैं और तीन सदस्यीय चुनाव आयोग के सदस्य भी हैं।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब अचल ज्योति राज्य के मुख्य सचिव हुआ करते थे। 
-ज्योति गुजरात काडर के 1975 बैच के IAS अधिकारी हैं। 
-ज्योति 7 मई 2015 को तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में नियुक्त किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News