सेक्स चेंज कराकर यह लड़का बन गया ‘आकृति’, करेगी Love Marriage

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2015 - 11:03 AM (IST)

वडोदरा:  वडोदरा के रावपुरा इलाके में रहने वाला अजय  आखिरकार आकृति बन ही गया। वह पिछले 6 सालों से लिंग परिवर्तन करवाकर ‘युवती’ बनना चाहता था और वडोदरा के सयाजी हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहा था। जबकि सेवासदन और खुद केंद्र सरकार ने तीन साल पहले ही अजय को ‘आकृति पटेल’ नामक ‘युवती’ का दर्जा दे दिया था। इसके बाद भी उसका लिंग परिवर्तन नहीं हो सका था। 

अजय ने कोशिश जारी रखते हुए अपनी आवाज मीडिया के जरिए दुनिया तक पहुंचाई और उसकी मेहनत रंग ले आई। शुक्रवार को उसकी सफल सर्जरी हो गई और इस तरह वह पूर्ण रूप से स्त्री बन गया। इस सर्जरी को डॉ. गौतम अमीन (मनोचिकित्सक), डॉ. उमेश शाह (कॉस्मेटिक-प्लास्टिक सर्जन), डॉ. संजीव शाह (सर्जन) और डॉ. कमलेश परीख (किडनी स्पेशलिस्ट) की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

सेक्स चेंज के सफल ऑपरेशन से आकृति बहुत खुश हैं। इस बारे में आकृति का कहना है..‘मैं एक लड़के से प्रेम करती हूं और हम दोनों शादी करना चाहते हैं। लेकिन उसके माता-पिता और समाज हमारे रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं करेगा। इसलिए अगर हमारी शादी नहीं हो सकी तो फिर लिव-इन-रिलेशनशिप में रहेंगे, लेकिन रहेंगे साथ ही।

आकृति के बताए अनुसार गत 12 फरवरी 2009 में उसने लिंग परिवर्तन के लिए सयाजी हॉस्पिटल में संपर्क किया था। शुरुआत में अस्पताल के डॉक्टर्स ने यह कहकर उसे चलता कर दिया था कि अस्पताल में इस तरह का ऑपरेशन नहीं होता।

 

इसके बाद 2005 में एक युवक ने सयाजी हॉस्पिटल में ही लिंग परिवर्तन करवाया था। इसी का दावा करते हुए अजय ने फिर अस्पताल से लिंग परिवर्तन का ऑपरेशन करने की मांग की। इसके बाद उसका हॉस्पिटल में मनोचिकित्सक से काउंसलिंग और एंटी डिप्रेशन का उपचार शुरू हुआ।   

लगातार 6 महीनों की काउंसिलिंग के बाद कई रिपोट्र्स और बॉडी स्कैनिंग में सामने आया कि अजय के शरीर पुरुष-महिला दोनों के ही गुण समान हैं। मनोचिकित्सक, प्लास्टिक सर्जन और यूरोलॉजिस्ट ने बताया कि अजय का लिंग परिवर्तन संभव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News