JNU छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष बोलीं- मेरे पास भी हैं हमले के सबूत

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आइशी ने दिल्ली पुलिस के आरोपों नकार दिया है। आइशी ने पूछा कि किसी वीडियो में रॉड लेकर दिख रही हूं क्या। आइशी ने कहा कि हमारे पास भी हमले के सबूत हैं। पुलिस के संदिग्ध बोलने से कोई संदिग्ध नहीं हो जाता है। उसका सबूत भी होना चाहिए। हमले के वक्त पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी है, मुझे न प्रॉक्टर पर भरोसा है और न ही कुलपति पर भरोसा है। एक तरह से हमारे ऊपर ही आरोप मढ़ने की कोशिश की जा रही है।  

 

PunjabKesari
आइशी ने कहा कि हमने मांग की कि जेएनयू के वीसी को तुरंत उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि वह विश्वविद्यालय नहीं चला पा रहे हैं। हमें एक ऐसे वीसी की जरूरत है जो नए सिरे से कैंपस में सामान्य स्थिति लाने में मदद कर सके। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News