तुर्की के खिलाफ केंद्र का सख्त एक्शन, एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की सुरक्षा मंजूरी की रद्द
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 06:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था, जिससे भारत नाराज़ हो गया था। अब भारत ने तुर्की की जानी-मानी एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है। यह कंपनी भारत के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर अपनी सेवाएं देती थी।
सेलेबी एविएशन तुर्की की एक बड़ी कंपनी है, जो एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करती है। भारत में यह कंपनी दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, गोवा, कोचीन और अहमदाबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर काम करती थी। यह कंपनी विमान की रैंप सेवा, कार्गो हैंडलिंग, फ्लाइट कंट्रोल, बोर्डिंग ब्रिज संचालन और वीआईपी सेवाओं जैसे काम करती थी।
हालिया घटनाओं और तुर्की के पाकिस्तान के पक्ष में खड़े होने के बाद, भारत ने इस कंपनी की गतिविधियों पर संदेह जताया। सुरक्षा कारणों से इसकी गतिविधियों की गहन जांच की गई और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर सरकार ने इस कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी।
सुरक्षा मंजूरी का मतलब है कि कोई कंपनी भारत के महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर काम करने के लिए सरकार से अनुमति प्राप्त करती है। अगर किसी कंपनी का सुरक्षा या राजनीतिक रवैया सवालों के घेरे में आता है, तो यह मंजूरी वापस ली जा सकती है।
अब, सेलेबी एविएशन भारत के हवाई अड्डों पर अपनी सेवाएं नहीं दे पाएगी, जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हो सकता है और भारत में इसके भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) अब इन स्थानों पर अन्य ग्राउंड हैंडलिंग कंपनियों को नियुक्त कर सकती है।