दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब'' श्रेणी में की गई दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 11:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘खराब' रही और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। IMD ने दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। दिल्ली में सुबह नौ बजे AQI 248 दर्ज किया गया, जो ‘खराब' श्रेणी में आता है। Central Pollution Control Board (CPCB) के अनुसार, एक्यूआई 0 से 50 के बीच ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है।