Video: मुरम्मत के बाद उड़ाया लड़ाकू विमान क्रैश, 2 पायलटों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 11:35 AM (IST)
Tehran: ईरान (Iran) का एक लड़ाकू विमान बुधवार को देश के दक्षिणी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी टेलीविजन ने पायलटों की पहचान कर्नल हामिद रजा रंजबार और कर्नल मनौचेहर पीरजादे के रूप में की है। उसने बताया कि विमान की मुरम्मत के बाद पायलट परीक्षण उड़ान पर थे। यह दुर्घटना राजधानी तेहरान से लगभग 770 किलोमीटर दक्षिण में फिरोजाबाद शहर के पास हुई।
In Iran’s Firuzabad region, an Iranian training jet crashed during a test flight, killing two pilots, Colonel Hamid Reza Ranjbar and Colonel Manouchehr Pirzadeh.
— Clash Report (@clashreport) December 4, 2024
While the aircraft type wasn’t specified, evidence suggests it may have been the Iran’s homegrown “Yasin” jet… pic.twitter.com/LWHuEhDz4h
रिपोर्ट में विमान के प्रकार या दुर्घटना के कारण के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया। ईरान की वायु सेना के पास 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले खरीदे गए अमेरिका निर्मित कई सैन्य विमान हैं। टॉमकैट एफ-14 अमेरिका निर्मित विमान है,a ईरान के पास रूस निर्मित मिग और सुखोई विमान भी हैं। दशकों से पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण देश को विमान के ‘स्पेयर पार्ट्स' (खराब हुए पुर्जों की जगह नए पुर्जे) प्राप्त करना और पुराने विमानों का रखरखाव करना मुश्किल हो रहा है।