दुबई से भारत के लिए आज उड़ान भरेगी एअर इंडिया की फ्लाइट्स, यात्रियों के लिए ये है Protocol

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 08:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दुबई ने भारत समेत कई अन्य देशों से आने वाले अपने निवासियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है, जिसके तहत एअर इंडिया आज संयुक्त अरब अमीरात से अपनी उड़ानों का परिचालन बहाल करेगा। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कुछ सप्ताह पहले यूएई ने भारत से आने वाली उड़ानें निलंबित कर दी थी।

 

यात्रियों के लिए निर्देश जारी 
एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि 24 जून 2021 को पूर्वाह्न 10 बजे से एअर इंडिया की उड़ानें दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल एक से परिचालित होंगी। 24 जून या उसके बाद यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे दुबई टर्मिनल एक पर पहुंचें। इस बीच जानकारी दी गई कि दुबई से एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें टर्मिनल दो से परिचालित होंगी।

 

भारत से दुबई जाने  वाले यात्रियों के लिए ये है नियम

  • यूएई में स्‍वीकृत कोरोना वैक्‍सीन लगा चुके यात्रियों को ही मिलेगी इजाजत
  • भारतीय नागरिकों को उड़ान से 48 घंटे के अंदर लिए गए निगेटिव कोविड रिपोर्ट दिखानी होगी
  • केवल क्‍यूआर कोड वाले पीसीआर टेस्‍ट रिजल्‍ट सर्टिफिकेट को ही किया जाएगा स्‍वीकार 
  • सभी यात्रियों को यात्रा से 4 घंटे पहले कराना होगा रैपिड पीसीआर टेस्‍ट 
  • दुबई एयरपोर्ट पर उतरने पर  पीसीआर टेस्‍ट कराना जरूरी
  • पीसीआर टेस्‍ट का रिजल्‍ट आने तक क्‍वारंटाइन में रहेंगे यात्री
  • इसमें करीब 24 घंटे का समय लग सकता है।
  •  

भारत ने किया द्विपक्षीय उड़ान समझौता 
बता दें कि भारत ने अमेरिका , ब्रिटेन , संयुक्त अरब अमीरात , केन्या , भूटान  और फ्रांस के साथ विशेष द्विपक्षीय उड़ान समझौता  किया है। भारत की शिड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च के बाद से निलंबित है, लेकिन मई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें वंदे भारत मिशन के तहत उड़ रही हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News