39 घंटे से फंसे 232 यात्रियों और क्रू ने ली राहत की सांस, एयर इंडिया का विमान रूस से सैन फ्रांसिस्को पहुंचा

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एयर इंडिया (Air India) के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण रूस के मगदान में फंसे यात्रियों को लेकर एक अन्य विमान गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंच गया। एयर इंडिया के दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुए एक विमान को इंजन में तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को रूस के सुदूर मगदान शहर में आपात स्थिति में उतारना पड़ा था। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे सभी यात्रियों को निकासी औपचारिकताएं पूरी करने, सहित अन्य आवश्यक मदद मुहैया कराई जा रही है।''

 

एयर इंडिया ने विमान में सवार 216 यात्रियों और 16 चालक दल के सदस्यों को उनके मूल गंतव्य सैन फ्रांसिस्को पहुंचाने के लिए एक ‘फेरी' विमान भेजा था। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘विमान संख्या AEI-173D 8 जून 2023 रात 12 बजकर सात मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) सुरक्षित सैन फ्रांसिस्को पहुंच गया।'' बयान के अनुसार, एयर इंडिया...सरकारी एजेंसियों, नियामक प्राधिकरणों, हमारे कर्मचारियों तथा भागीदारों को हमारे यात्रियों को जल्द से जल्द सैन फ्रांसिस्को पहुंचाने के हमारे प्रयासों और मगदान (रूस) में रुकने के दौरान उनका ध्यान रखने के लिए शुक्रिया अदा करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News