गोवा हवाईअड्डे पर एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार होते-होते बचा.. उड़ान रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 10:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बुधवार सुबह गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर एक पक्षी के टकराने के कारण एयर इंडिया के एक विमान को अपनी उड़ान रद्द करनी पड़ी। पक्षी से टकराने की घटना तब हुई जब आज सुबह 6.45 बजे मुंबई के लिए उड़ान गोवा हवाई अड्डे से रवाना होने वाली थी।

हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उड़ान, जो डाबोलिम हवाई अड्डे (दक्षिण गोवा में) से मुंबई के लिए निर्धारित थी, को एक पक्षी के टकरा जाने के कारण रनवे पर अपनी उड़ान रद्द करनी पड़ी। उन्होंने कहा, "उड़ान तुरंत रद्द कर दी गई और विमान को आगे की जांच के लिए खाड़ी में खड़ा कर दिया गया है।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News