पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन: वायुसेना प्रमुख

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 02:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर हवाई हमले के बाद वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस कार्रवाई पर उठ रहे सवालों के बीच सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ हमारा ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। 
PunjabKesari
मिग-21 एक उन्नत विमान

  • वायुसेना मरने वालों की गिनती नहीं करती और बालाकोट आतंकी शिविर पर हवाई हमले में हताहत लोगों की संख्या की जानकारी सरकार देगी।
  • मरने वालों की संख्या लक्षित ठिकाने में मौजूद लोगों की संख्या पर निर्भर करती है।      
  • जब शत्रु हमला करता है तो जवाब देने के लिए हर मौजूद विमान का इस्तेमाल किया जाता है।
  • पाकिस्तानी विमान का मुकाबला करने के लिए इस्तेमाल किया गया मिग-21 विमान आधुनिक हथियार प्रणाली से लैस एक उन्नत विमान था।
  • राफेल लड़ाकू विमान को सितंबर तक भारत के शस्त्र भंडार में आ जाना चाहिए

PunjabKesari
पाक को दी चेतावनी 

  • F-16 में इस्तेमाल किए जाने वाले मिसाइल के टुकड़े हमें मिले है, निश्चित रूप से पकिस्तान ने F-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया। 
  • अगर हमारे टारगेट सही नहीं लगे हैं और सिर्फ जंगल में बम गिराए होते तो पाकिस्तान की ओर से जवाब क्यों आता।
  • अगर हम टारगेट हिट नहीं किया होता, तो फिर वह क्यों बयान जारी करते।  
  • जरूरत पड़ी तो भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के और अंदर घुसकर टार्गेट को खत्म करेगी।
  • भारत को पाकिस्तान के पास परमाणु बम होने का कोई खौफ नहीं है।

PunjabKesari

स्वस्थ होने के बाद विमान उड़ा सकते हैं अभिनंदन
वायुसेना प्रमुख ने विंग कमांडर अभिनंदन के भविष्य में फिर लड़ाकू विमान उड़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम किसी पायलट के स्वास्थ्य को लेकर कोई समझौता नहीं करते। अगर अभिनंदन स्वस्थ होंगे तो विमान उड़ाएंगे। अभिनंदन को हर आवश्यक चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि 26 फरवरी की सुबह वायुसेना के मिराज विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जाकर आतंकी ठिकानों को हिट किया। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस एयर स्ट्राइक में 300 से अधिक आतंकी मारे गए। हालांकि विपक्षी पार्टियों ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News