AIMIM दिल्ली चीफ शोएब जमई को पुलिस ने लिया हिरासत में, भारत-पाक मैच के बाद होगी रिहाई; स्क्रीनिंग रोकने की दी थी धमकी
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 10:52 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का क्रिकेट मैच दुबई में खेला जा रहा है, जो पिछले कुछ समय के सबसे विवादित मुकाबलों में से एक माना जा रहा है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद यह पहला अवसर है जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमें मैदान पर उतरी हैं। ऐसे समय में देश भर में कई राजनीतिक दलों ने इस मैच का विरोध करते हुए बॉयकॉट की अपील की है।
इस विरोध के बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के दिल्ली प्रमुख शोएब जमई को उनके सोशल मीडिया पोस्ट और मैच की सार्वजनिक स्क्रीनिंग बाधित करने की धमकी के कारण पुलिस ने रविवार शाम हिरासत में लिया है। उन्हें जामियानगर पुलिस थाने में रखा गया है और उनकी रिहाई मैच के समाप्ति के बाद ही की जाएगी।
शोएब जमई के विवादित पोस्ट और पुलिस कार्रवाई
शोएब जमई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर कई पोस्ट किए थे, जिनमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच की सार्वजनिक स्क्रीनिंग को बाधित करने की खुली धमकी दी थी। उन्होंने लिखा था: “AIMIM दिल्ली आज रात भारत बनाम पाकिस्तान मैच की किसी भी सार्वजनिक स्क्रीनिंग को बाधित कर सकती है। पहलगाम के शहीदों का मजाक बनाने के लिए भाजपा को शर्म आनी चाहिए। जंग और मैच एक साथ नहीं चल सकता।”
उनके इस बयान के बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर उपद्रव फैलाने और सार्वजनिक शांति भंग करने के प्रयास के तहत की गई है।
पुलिस थाने पर समर्थकों का जमावड़ा
शोएब जमई को जब हिरासत में लिया गया, तो उनके समर्थक बड़ी संख्या में जामियानगर थाने के बाहर जमा हो गए। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि जमई को बिना किसी वैध कारण के हिरासत में रखा गया है। समर्थकों ने जमकर नारे लगाए और पुलिस से उनकी रिहाई की मांग की।
थाने के अंदर शोएब जमई से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उनके सोशल मीडिया पोस्ट के कारण तनावपूर्ण माहौल पर सवाल उठाए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने और मैच खत्म होने के बाद ही उन्हें रिहा किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
इस बीच, दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कनॉट प्लेस सहित कई इलाकों में AAP कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और मैच का बहिष्कार करने की अपील की। पुलिस ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया, खासकर कनॉट प्लेस के क्षेत्र में जहां विरोध काफी हिंसक हो सकता था।
AAP कार्यकर्ताओं ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए और कहा कि देशभक्ति के नाते ऐसे मैच खेलना अनुचित है, खासकर जब सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई हो।
सियासी और सामाजिक प्रतिक्रिया
-
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी सहित कई विपक्षी दलों ने इस मैच के आयोजन पर सरकार से सवाल उठाए हैं और इसे देश की भावनाओं के खिलाफ बताया है।
-
वहीं, सरकार का कहना है कि यह मैच एक बहुपक्षीय टूर्नामेंट का हिस्सा है और इसका बहिष्कार संभव नहीं है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज फिलहाल नहीं खेली जाएगी, लेकिन बहुपक्षीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेना जरूरी है।
-
शोएब जमई की गिरफ्तारी ने इस पूरे मुद्दे को और भी गरमागरम कर दिया है और राजनीतिक दलों के बीच तनाव बढ़ा है।