जनसभा संबोधन के दौरान गरजे AIMIM प्रमुख औवेसी, PM- CM और  तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 12:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। AIMIM प्रत्याशी आलोक कुमार उर्फ बच्चा राय के समर्थन में आयोजित इस रैली में ओवैसी ने मोदी सरकार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।

तेजस्वी पर सीधा हमला-

ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर दलितों और गरीबों को इंसाफ दिलाने के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया। उन्होंने खुलासा किया कि AIMIM ने तेजस्वी को लिखकर 6 सीटों की मांग की थी, जिसका उद्देश्य बिहार में आरएसएस के एजेंडों को नाकामयाब करना था, लेकिन तेजस्वी ने कोई जवाब नहीं दिया। ओवैसी ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा, "हम भाजपा को रोकना चाहते हैं और तेजस्वी यादव बीजेपी को कामयाब बनाना चाहते हैं।" उन्होंने मतदाताओं से सही फैसला लेने की अपील की।

PunjabKesari

पुलिस कस्टडी में मौत पर भड़के ओवैसी

ओवैसी ने हाल ही में पुलिस कस्टडी में हुई मोहम्मद निसार खान की मौत का मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि अगर आरोपी का नाम 'निसार' नहीं होता तो अब तक संबंधित थाने के सभी पुलिस कांस्टेबल और थानेदार का तबादला हो गया होता। उन्होंने पुलिस कार्रवाई में देरी और कथित दोहरे रवैये पर नीतीश कुमार पर बेहद कड़ा प्रहार किया।

ओवैसी का विवादित बयान

 "हम बताना चाहते हैं कि 3 दिन तक पुलिस निसार की कस्टडी में पिटाई करती है, आप बहादुर नहीं हैं आप हिजड़े हैं। डीजीपी और नीतीश कुमार को पुलिसवालों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी, उन्हें सस्पेंड करना चाहिए था। उसके साथ इंसाफ नहीं हुआ।"

PunjabKesari

पाकिस्तान से क्रिकेट मैच पर उठाए सवाल

राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ओवैसी ने मोदी सरकार को घेरते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने पर तीखे सवाल किए। ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं हो सकते। उन्होंने पूछा, "तो बताओ मोदी जी आप तो पाकिस्तान से क्रिकेट मैच दुबई में खेलते हो?" उन्होंने संसद में दिए अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान से संबंध बंद हैं तो खेल भी बंद हो जाना चाहिए। ओवैसी ने 26/11 हमले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि जिस देश से आतंकवादी आकर भारतीय लोगों को गोली मारते हैं, उसके साथ क्रिकेट मैच खेलना सिर्फ पैसे के लिए देशभक्ति नहीं है।

चुनावी तोहफे पर तंज

महिलाओं को दिए गए 10,000 रुपये की सरकारी सहायता पर ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने 5 साल तक लोगों का खून चूस लिया और चुनाव आने पर 10,000 रुपये दिए। उन्होंने जनता से पैसा लेने लेकिन वोट नहीं देने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News