एम्स के डॉक्टरों ने महिला के गर्भाशय से निकाला 15 किलोग्राम का ट्यूमर

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 10:44 PM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ की 20 वर्षीय एक महिला के गर्भाशय से 15 किलोग्राम का एक ट्यूमर निकाला है। डॉक्टरों के लिए यह एक चुनौती थी क्योंकि ट्यूमर गर्भाशय के बेहद करीब था और इसको निकालते समय गर्भाशय निकालने जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती थी। 
PunjabKesari
एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘‘ऐसा होने पर वह (महिला) कभी मां नहीं बन पाती।’’ उचित मूल्यांकन और योजनाबद्ध तरीके से डॉक्टरों ने बिना किसी अंग को नुकसान पहुंचाए, पिछले महीने 15 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला। सर्जरी करीब चार घंटे तक चली। डॉक्टर के अनुसार उनके द्वारा निकाला गया यह अभी तक का सबसे बड़ा गर्भाशय ट्यूमर है। उन्होंने यह भी बताया कि महिला जो अभी अविवाहित है वह भविष्य में आराम से मां बन पाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News