AIDS News: HIV के खिलाफ भारत की बड़ी जीत, AIDS से संबंधित मौतों में आई भारी गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 01:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि भारत में एचआईवी संक्रमण के नये मामलों और एड्स से संबंधित मौतों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह गिरावट वैश्विक औसत से अधिक है। नड्डा ने सोमवार को यहां विज्ञान भवन में विश्व एड्स दिवस के राष्ट्रीय समारोह का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने एड्स के उन्मूलन की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों में तेजी लाने की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

नड्डा ने कहा कि यह दिन भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने, अतीत में मिले सबक पर विचार करने और वर्तमान तथा भविष्य के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने राष्ट्रीय एड्स एवं यौन संचारित रोग (एसटीडी) नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत की निरंतर प्रगति पर प्रकाश डाला और अधिकार-आधारित एवं समावेशी एचआईवी प्रतिक्रिया को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

नड्डा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत का एचआईवी और एसटीडी कार्यक्रम लगातार मजबूत परिणाम दे रहा है, जो संक्रमण के नये मामलों और मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी तथा आवश्यक सेवाओं तक पहुंच में विस्तार से प्रदर्शित होता है। उन्होंने बताया कि 2010 से 2024 के बीच एचआईवी संक्रमण के नये मामलों में 48.7 प्रतिशत, एड्स से संबंधित मौतों में 81.4 प्रतिशत और मां से बच्चे में संक्रमण के प्रसार के मामलों में 74.6 प्रतिशत की कमी आई है।

नड्डा ने बताया कि जांच कवरेज 2020-21 में 4.13 करोड़ से बढ़कर 2024-25 में 6.62 करोड़ हो गई, जबकि उपचाराधीन लोगों की संख्या 14.94 लाख से बढ़कर 18.60 लाख हो गई। उन्होंने रेखांकित किया कि देश ने एचआईवी संक्रमण के नये मामलों में (वैश्विक स्तर पर 32 प्रतिशत की तुलना में) 35 प्रतिशत की कमी और एचआईवी से संबंधित मौतों की संख्या में 69 प्रतिशत की गिरावट हासिल की है, जो वैश्विक स्तर पर 37 प्रतिशत की कमी से कहीं अधिक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News