अन्नाद्रमुक कई पार्टियों का एक महागठबंधन बनाना चाहती है : पलानीस्वामी

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 10:51 PM (IST)

सेलम: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के वास्ते गठबंधन करने के लिए डीएमडीके समेत कई पार्टियों से बातचीत जारी है और अन्नाद्रमुक को उम्मीद है कि ऐसी पार्टियां उनके साथ आएंगी। एक दिन पहले डीएमडीके ने संकेत दिया कि समानंतर बातचीत द्रमुक के साथ भी चल रही है। इसके बाद, पलानीस्वामी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि कई पार्टियां हमारे साथ आएं।’’ 

मुख्यमंत्री से उनके कैबिनेट सहयोगी और पार्टी नेता डी जय कुमार की कथित टिप्पणी बारे में पूछा गया कि जिसमें उन्होंने कहा कि अगर डीएमडीके उनके साथ आ जाए तो खुशी होगी। इसपर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह उनका विचार है, मैं नहीं जानता हूं।’’ पलानीस्वामी ने कहा कि अन्नाद्रमुक कई पार्टियों  का एक महागठबंधन बनाना चाहती है और डीएमडीके समेत विभिन्न पार्टियों से बातचीत चल रही है। 

गौरतलब है कि डीएमडीके की वरिष्ठ नेता प्रेमलता ने द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन द्वारा उनके पति और पार्टी प्रमुख की सेहत का हाल-चाल जानने के लिए मुलाकात करने के घटनाक्रम का रविवार को हवाला देते हुए कहा, ‘‘ पूरी दुनिया जानती है कि यह सिर्फ उनके (विजयकांत के) स्वास्थ्य का हाल-चाल जाने के लिए नहीं थी, हर चीज पर चर्चा हुई थी।’’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News