जेल प्रशासन ने माना शशिकला को दिया गया ''स्पेशल ट्रीटमेंट''

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्ली: AIADMK की महासचिव वीके शशिकला की स्पेशल ट्रीटमेंट को लेकर कर्नाटक के जेल प्रशासन ने माना है कि शशिकला को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रशासन के कबूलनामें के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। कर्नाटक विधानसभा की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी की बैठक के दौरान जेल के उच्च अधिकारियों ने स्पेशल ट्रीटमेंट की बात कबूली है। इस कमेटी के अध्यक्ष बीजेपी विधायक और पूर्व गृहमंत्री आर अशोक हैं, जिन्होंने प्रशासन को अपनी 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।

दरअसल, डीआईजी डी रूपा ने अपनी रिपोर्ट के जरिए इस पूरे मामले का खुलासा किया था कि जेल में शशिकला को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया था कि जेल में शशिकला की ओर से करीब दो करोड़ रुपये दिए गए है, जिसमें स्पेशल किचन, पांच कमरे, कोट, बेड और टेलिविजन जैसी सुविधाएं पाईं। बता दें कि जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाने वाली डीआईजी डी रूपा का ट्रांसफर ट्रैफिक विभाग में कर दिया गया है। रूपा के ट्रांसफर पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि यह प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है। जिसकी बाद विपक्ष ने नेताओं ने सवाल खड़ा कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News