अन्नाद्रमुक सदस्य ने की जयललिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली: अन्नाद्रमुक के एक सदस्य ने आज लोकसभा में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की ‘रहस्यमय’ मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। अन्नाद्रमुक के आे पनीरसेल्वम गुट के संबद्ध सदस्य पी आर सुदंरम ने आज सदन में इस विषय को उठाया। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि यह गंभीर विषय है और राज्य सरकार ने पहले ही इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। केंद्र सरकार तभी कार्रवाई कर सकती है जब उसे रिपोर्ट राज्य सरकार से प्राप्त होगी। 

इससे पहले सुदंरम ने दावा किया कि जयललिता जब 75 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थी तब उनसे किसी को नहीं मिलने दिया गया। उनके बारे में कहा गया कि वे बुखार और निर्जलीकरण से पीड़ित हैं लेकिन अचानक घोषणा की गई कि उनकी मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई। उन्होंने कहा कि हम इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News