बरेली छावनी में एआई की दस्तक: 450 छात्रों को मिला आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 12:06 PM (IST)

बरेली : डॉ. तनु जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, छावनी परिषद बरेली की पहल पर आर.एन. टैगोर इंटर कॉलेज में लगभग 450 विद्यार्थियों के लिए “एआई प्रज्ञा” नामक आधुनिक तकनीक-आधारित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence – AI) जैसी तेजी से विकसित होती तकनीक से परिचित कराना और उन्हें भविष्य की शैक्षिक, सामाजिक व व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना है। यह पहल वैज्ञानिक दृष्टिकोण (scientific temper), आलोचनात्मक चिंतन तथा नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
प्रशिक्षण का संचालन सेंटर ऑफ ई-गवर्नेंस, लखनऊ एवं वन एम वन बी के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया कि किस प्रकार एआई का प्रयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, प्रशासन, स्मार्ट गवर्नेंस और दैनिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है तथा भविष्य में इसके नए आयाम क्या होंगे।
इस अवसर पर डॉ. तनु जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, छावनी परिषद बरेली ने कहा कि “छात्र ही भारत का भविष्य हैं, और उन्हें नई तकनीक से जोड़े बिना आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता। एआई जैसी तकनीक से परिचित होने पर विद्यार्थी न केवल अपने करियर में आगे बढ़ेंगे, बल्कि समाज और राष्ट्र की उन्नति में भी योगदान देंगे।”
उन्होंने छावनी क्षेत्र के नागरिकों और विद्यार्थियों के लिए ऐसे और भी एआई आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन हेतु संबंधित अनुभागों को निर्देश दिए। इससे आने वाले समय में बरेली छावनी क्षेत्र को स्मार्ट, डिजिटल और ज्ञान-केंद्रित समाज बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा।