अब HIV संक्रमित लोग ढूंढ सकेंगे अपना जीवनसाथी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 11:48 AM (IST)

अहमदाबाद: एचआईवी संक्रमित लोग अब एक वेब पोर्टल पर अपने जीवनसाथी की तलाश कर सकते हैं। इस पोर्टल को खास तौर पर उनके लिए ही बनाया गया है। भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएमए) में इस पोर्टल का आज शुभारंभ किया गया। इसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमित लोगों की गोपनीयता की चिंताओं का समाधान करना है। 

PunjabKesari

राम कृष्ण नॉलेज फाउंडेशन ने की वित्तीय मदद की पेशकश 
यह ऑनलाइन मंच गुजरात स्टेट नेटवर्क ऑफ पॉजीटिव पीपुल ने बनाया है, जो एक गैर लाभकारी संगठन है। इसमें आईआईएमए के स्वास्थ्य सेवा प्रबंध केंद्र ने सहायता की है। सूरत के राम कृष्ण नॉलेज फाउंडेशन ने वित्तीय मदद की पेशकश की है। आईआईएमए के निदेशक इरोल डीसूजा ने इसे एक ‘बहुत ही प्रगतिशील’ कदम बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News