वोट से नहीं कांग्रेस की साजिश से जीते अहमद पटेल: वाघेला

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 02:42 PM (IST)

गांधीनगर: गुजरात से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता अहमद पटेल को वोट न देने के लिए कांग्रेस ने अपने 14 विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है। पार्टी से बाहर निकाले जाने पर दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया।उन्होंने कहा कि अहमद पटेल वोट से नहीं बल्कि कांग्रेस की साजिश से जीते हैं। वाघेला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं उनको धाई देता हूं लेकिन कांग्रेस ने वोट रद्द कराने के लिए वोटिंग से एक दिन पहले प्लानिंग बनाई थी। 

चुनाव आयोग को सभी विधायकों की देखनी चाहिए वीडियो
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को उस दिन के सभी विधायकों की वीडियो देखनी चाहिए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एजेंट जानबूझकर खड़ा हुआ था। ये कांग्रेस की राघव पटेल की वोट रद्द कराने की एक साजिश थी। अगर इसके पीछे साजिश नहीं होती तो पटेल के जीतने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वाघेला ने कहा कि अमहद भाई अच्छे आदमी हैं उनका हिसाब दिल्ली वाले करना चाहते थे लकिन फिर भी वह जीत गए ये अच्छी बात है। गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर क्रॉस वोटिंग करने के आरोप में कांग्रेस ने अपने 14 विधायकों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। विधायकों के खिलाफ पार्टी की तरफ से जारी व्हिप का उल्लंघन करने पर ये एक्शन लिया गया है। वोटिंग से पहले गुजरात कांग्रेस ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया था। बावजूद इसके अपनी पार्टी के उम्मीदवार अहमद पटेल के पक्ष में विधायकों ने वोटिंग नहीं की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News