जीत के बाद राहुल ने मोदी को लिया आड़े हाथ, कहा- नतीजे PM के लिए 'सबक'

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 08:26 PM (IST)

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस जनादेश से यह संकेत मिलते हैं कि मोदी के काम से देश की जनता खुश नहीं है। उन्होंने तीनों राज्यों में पार्टी की जीत को किसानों, युवाओं और छोटे दुकानदारों की जीत करार दिया।
PunjabKesari
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, चुनाव के नतीजे आए। जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूँ। जहां हम हारे हैं और जो जीते हैं उनको हम बधाई देना चाहते हैं। उन्होंने कहा,यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं और छोटे दुकानदार की है। अब हम जो विजन देने वाले हैं उन पर हम काम शुरू करेंगे।
PunjabKesari
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हमने भाजपा को हराया है। इन राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने जो काम किया है उसके लिये हम धन्यवाद करते हैं, हम उनके काम को आगे ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, यह बहुत स्पष्ट है कि देश के लोगों में यह भावना है कि मोदी ने जो वादे किये थे वो पूरे नहीं हुए। यह स्पष्ट सन्देश है कि मोदी और भाजपा जो कर रहे हैं उससे जनता खुश नहीं है।
PunjabKesari
राहुल गांधी ने कहा कि अब जनता के दिमाग में यह बात बैठ गयी है कि नरेंद्र मोदी भ्रष्ट हैं। उन्होंने कहा, युवाओं के भविष्य के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने रोजगार का जो वादा किया था, वो टूट गया है। किसानों में भी यही भावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News