चुनाव आयोग के बाद HRD मंत्रालय ने नियुक्त किए तीन यूनिवर्सिटी के कुलपति

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 10:45 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को तीन विश्वविद्यालों के कुलपति नियुक्त किये। इन नियुक्तियों से पहले चुनाव आयोग ने इसके लिए मंजूरी दी क्योंकि लोकसभा चुनाव के कारण फिलहाल आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हैं। ये तीन विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया, मोतिहारी के महात्मा गांधी गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय और वर्धा के महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय हैं।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘नजमा अख्तर को जामिया का कुलपति नियुक्त किया गया है जबकि संजीव शर्मा और रजनीश कुमार शुक्ला के नामों को मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय और वर्धा महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के इस शीर्ष पद के लिए मंजूरी दी गयी है।’’

वैसे ऐसे वक्त में किसी नियुक्ति की इजाजत नहीं होती है लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यह दलील देते हुए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने से पहले ही चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News