कर्नाटक के बाद Toyota महाराष्ट्र में लगाने जा रही मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, कंपनी करेगी 20,000 करोड़ का निवेश

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 04:57 PM (IST)

ऑटो डेस्क. कर्नाटक के बिडदी में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के बाद अब टोयोटा महाराष्ट्र में नया प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए कंपनी करीब 20,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी। टोयोटा ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक नए विनिर्माण संयंत्र की स्थापना की पड़ताल के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। कंपनी के पहले से ही बेंगलुरु के पास बिडदी में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मौजूद हैं, जिनकी मौजूदा उत्पादन क्षमता 3.42 लाख वाहनों की है।

PunjabKesari
कर्नाटक में टोयोटा ने अपनी ग्रुप कंपनियों को मिलाकर 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है और इससे करीब 86,000 नौकरियां पैदा हुई हैं। कंपनी ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के साथ इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों के निर्माण के समझौते पर हस्ताक्षर किए है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह प्रोजेक्ट वाहन क्षेत्र में क्रांति लाएगी। वहीं टीकेएम के एमडी और सीईओ मसाकाजू योशिमुरा ने कहा कि इस एमओयू के साथ हम भारत में विकास के अगले चरण में कदम रख रहे हैं। इससे हम लोकल और ग्लोबल लेवल पर गुणवत्तापूर्ण वाहनों के साथ जीवन को समृद्ध बनाने में योगदान दे सकेंगे।

PunjabKesari
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र को बदलना, मराठवाड़ा का विकास करना! भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स महाराष्ट्र में एक नई विनिर्माण सुविधा शुरू करने के लिए तैयार है! छत्रपति संभाजीनगर के औरंगाबाद औद्योगिक शहर में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 850 एकड़ जमीन आवंटित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News