बेल्जियम हमले के बाद भी नहीं रद्द होगा PM का ब्रसेल्स दौरा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2016 - 05:19 PM (IST)

 नई दिल्ली: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए आत्मघाती बम धमाकों और बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले हफ्ते होने वाला ब्रसेल्स दौरे के रद्द  होने की खबरो पर विराम लगाते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले हफ्ते होने वाला ब्रसेल्स दौरा रद्द नहीं होगा। प्रधानमंत्री 30 मार्च को ब्रसेल्स के दौरे पर जाएंगे और 13वें इंडिया-ईयू सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

 

13वें इंडिया-ईयू सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम वाशिंगटन के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वे 31 मार्च और 1 अप्रैल को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहां पर सम्मेलन के इलावा प्रधानमंत्री की कई द्विपक्षीय मुलाकातें भी होनी हैं। 2 और 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री सऊदी अरब के दौरे पर जाएंगे।

 

गौरतलब है कि मंगलवार को ब्रसेल्स में हुए तीन आत्मघाती बम धमाकों में मेट्रो ट्रेन सेवा और एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया। जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News