विधानसभा चुनाव से पहले AAP में मची भगदड़! 7 विधायकों के बाद अब 8वें MLA ने भी दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 11:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए महज पांच दिन बाकी हैं, लेकिन इससे पहले ही आम आदमी पार्टी में बड़़ी भगदड़ मच गई है। मादीपुर से विधायक गिरीश सोनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के साथ अब तक कुल आठ विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं।

टिकट न मिलने से नाराज विधायक

यह सभी विधायक चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज थे। कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे पोस्ट किए और पार्टी पर भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर निशाना साधा।

कौन-कौन से विधायक ने दिया इस्तीफा?

गिरीश सोनी से पहले कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा, भावना गौड़ (पालम), नरेश यादव (महरौली), रोहित मेहरौलिया (त्रिलोकपुरी), पवन शर्मा (आदर्श नगर), बी एस जून (बिजवासन) और राजेश ऋषि (जनकपुरी) ने भी इस्तीफा दिया था।

आप प्रवक्ता ने कहा- यह कोई बड़ी बात नहीं

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने इन इस्तीफों को लेकर कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। पार्टी के सर्वे के अनुसार, ये विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनता के बीच मौजूद नहीं थे, इसलिए उन्हें टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीति का हिस्सा है।’’ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने 16 मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरे उतारे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News