लाभपद मामलाः चुनाव आयोग ने खारिज की आप विधायकों की याचिका

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 09:29 PM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने आप के विधायकों की उस अपील को खारिज कर दिया है जिसमें दिल्ली सरकार और विधानसभा के अधिकारियों को गवाह के रुप में तलब करने की मांग की गयी थी जिससे अपीलकर्ता यह साबित कर सकें कि बतौर संसदीय सचिव वे लाभ के पद से जुड़े किसी भी प्रकार के लाभ नहीं ले रहे थे। मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत और दो अन्य चुनाव आयुक्तों सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा ने लाभ के पद के मामले में आप के 20 विधायकों द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुये मंगलवार को जारी आदेश में कहा ‘‘इस मामले में साक्ष्यों की खातिर गवाह बुलाने की कोई वजह नहीं है। आप विधायकों ने गत 11 सितंबर को यह याचिका आयोग के समक्ष दायर की थी।

PunjabKesari

अधिकारियों को गवाह के रूप में बुलाने की मांग को गैरजरूरी बताते हुए आयोग ने कहा कि जहां तक इस मामले में लाभ अर्जित नहीं करने का सवाल है तो यह साबित करने के लिये किसी गवाह को तलब करने की कोई जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आयोग लाभ के पद मामले में शिकायतकर्ता प्रशांत पटेल से जिरह की अनुमति देने वाली आप विधायकों की याचिका भी खारिज कर चुका है। आयोग के इस फैसले को आप विधायकों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनाती दी थी। इसके फैसले में न्यायालय ने कहा था कि पटेल को जिरह के लिये नहीं बुलाया जा सकता है लेकिन आप विधायक दिल्ली सरकार के अधिकारियों को जिरह के लिये बुलाने की मांग करते हुये चुनाव आयोग में नयी याचिका दायर कर सकते हैं।

PunjabKesari

आयोग ने विधायकों की याचिका पर अपने फैसले में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले का जिक्र करते हुये कहा कि अदालत ने अपने फैसले में स्पष्ट किया था कि अगर विधायकों अधिकारियों को गवाह के रूप में बुलाना चाहते हैं तो उन्हें विस्तृत दस्तावेजी विवरण के साथ यह बताना होगा कि अधिकारियों की मौखिक गवाही क्यों जरूरी है। आयोग ने कहा कि याचिका में विधायकों की अर्जी निर्धारित मसौदे के मुताबिक दायर नहीं की गई। साथ ही इसमें विस्तृत विवरण भी नहीं दिया गया। यहां तक कि याचिकाकर्ताओं ने उन अधिकारियों के नाम आदि का भी विवरण नहीं दिया जिन्हें वे गवाह के रूप में बुलाना चाहते हैं।

PunjabKesari

आप विधायकों की दलील दी थी कि उन्होंने यह याचिका दिल्ली सरकार में लाभ के पद पर रहने के बारे में सही तथ्यों को सामने लाने के लिये दायर की थी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार में संसदीय सचिव नियुक्त किये गये आप के 20 विधायकों को लाभ के पद पर होने के कारण इनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की शिकायत पर आयोग में नये सिरे से सुनवाई चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News