Bollywood Films की ठकुराइन कहलाने वाली इस एक्ट्रेस को पैसों की हवस ने पहुंचा दिया जिस्म के बाजार में, अब है सिर्फ...
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे छिपा एक दर्दनाक सच सामने आया है जो बताता है कि ग्लैमर की दुनिया में एक छोटी सी गलती जिंदगी कैसे तबाह कर सकती है। यह कहानी है 80 के दशक की मशहूर साउथ एक्ट्रेस निशा नूर की जिन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन जैसे दिग्गजों के साथ काम किया लेकिन उनकी जिंदगी का अंत बेहद दुखद हुआ।
पैसे और ऐशो-आराम ने पहुंचाया जिस्म के बाजार में
साल 1980 से 1986 तक फिल्मों में राज करने वाली निशा नूर 90 के दशक में काम के लिए मोहताज हो गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार इसी दौरान एक प्रोड्यूसर ने उन्हें पैसों के लालच में वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल दिया। ऐशो-आराम की आदी हो चुकी निशा ने इस सलाह को मान लिया और इस दलदल में बुरी तरह फंस गईं। इस दौरान उन्हें एड्स जैसी गंभीर बीमारी हो गई जिसके बाद परिवार और दोस्तों ने भी उनका साथ छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम से एक बार करें निवेश और पाएं 10 लाख का बंपर फायदा
कंकाल बन चुकी थीं, शरीर पर रेंग रहे थे कीड़े
कई सालों तक गुमनामी में रहने के बाद 2007 में निशा नूर की जिंदगी का सबसे दर्दनाक सच सामने आया। वह चेन्नई में एक दरगाह के बाहर बेहद बुरी हालत में मिलीं। उनका शरीर कंकाल का ढांचा बन चुका था और उस पर कीड़े रेंग रहे थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा और एक एनजीओ की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई लेकिन उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका। इलाज के एक हफ्ते बाद ही उनका निधन हो गया। इस तरह एक खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री की जिंदगी का अंत बेहद दर्दनाक और भयानक हुआ।