यशराज फ़िल्म्स लेकर जाएगी ‘इक्कीस’ विदेशों तक, आदित्य चोपड़ा और दिनेश विजन फिर साथ
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 06:04 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साल 2025 का समापन देशभक्ति की दमदार लहर के साथ होने जा रहा है, जब सिनेमाघरों में दस्तक देगी फ़िल्म ‘इक्कीस’। यह फ़िल्म वीर शहीद अरुण खेत्रपाल के जीवन से प्रेरित है और इसका ट्रेलर और कलाकारों की घोषणा पहले ही दर्शकों के बीच खासा उत्साह जगा चुकी है। 3 दिसंबर को यशराज फ़िल्म्स ने आधिकारिक तौर पर एलान किया कि वह इस युद्ध आधारित फ़िल्म को अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में वितरित करेगी। इसके साथ ही यह साल में चौथी बार है जब यशराज फ़िल्म्स का वैश्विक वितरण विभाग और दिनेश विजन की मैडॉक फ़िल्म्स साथ आ रहे हैं।
2025 वह साल रहा जब यशराज फ़िल्म्स और मैडॉक फ़िल्म्स ने पहली बार वितरण के स्तर पर हाथ मिलाया। इस साझेदारी की शुरुआत हुई ‘छावा’ से, इसके बाद आईं ‘भूल चूक माफ़’, ‘थम्मा’ और अब युद्ध ड्रामा ‘इक्कीस’। व्यापार जगत से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, इन तीनों फ़िल्मों के सामने अपनी अपनी चुनौतियाँ थीं, लेकिन यशराज फ़िल्म्स ने अपने अनुभव और विदेशों में मज़बूत साख के दम पर हालात संभाल लिए। ‘छावा’ की टक्कर हॉलीवुड की बड़ी फ़िल्म ‘कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ से थी। इतना ही नहीं, चीन की अब तक की सबसे बड़ी फ़िल्मों में शामिल ‘ने झा 2’ भी उसी दिन, यानी 14 फ़रवरी को उत्तरी अमेरिका में रिलीज़ हुई। इसके बावजूद यशराज की टीम ने पर्याप्त सिनेमाघरों में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की।
सूत्र ने आगे बताया कि ‘भूल चूक माफ़’ पहले 9 मई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से इसकी तारीख़ बदलकर 23 मई कर दी गई। आख़िरी समय में हुए इस बदलाव और दो हफ्तों में डिजिटल मंच पर आने के फ़ैसले के चलते कई देशों और सिनेमाघरों में फ़िल्म रिलीज़ ही नहीं हो पाई। एक बार फिर यशराज फ़िल्म्स की साख काम आई। तीसरी फ़िल्म ‘थम्मा’ को लेकर सूत्र ने कहा कि यह फ़िल्म मंगलवार को, यानी हफ़्ते के बीच रिलीज़ हुई थी। इसके बावजूद यशराज की टीम ने विदेशों में इसके लिए सहज और संतुलित रिलीज़ सुनिश्चित की।
फ़िल्म साल की सबसे बड़ी हॉलीवुड पेशकश
बात को समेटते हुए सूत्र ने कहा कि अब यशराज फ़िल्म्स के लिए सबसे बड़ी कसौटी होगी ‘इक्कीस’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सही ढंग से पेश करना। यह फ़िल्म साल की सबसे बड़ी हॉलीवुड पेशकश ‘अवतार: फ़ायर एंड ऐश’ के सिर्फ़ छह दिन बाद रिलीज़ हो रही है और साथ ही ‘एनाकोंडा’ से भी मुकाबला होगा। इसके अलावा 25 दिसंबर को ही एक और बड़ी हिंदी फ़िल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ से भी वैश्विक टकराव है, जिससे विदेशी बाज़ार और कड़ा हो जाता है। बावजूद इसके, ‘छावा’, ‘भूल चूक माफ़’ और ‘थम्मा’ के अनुभव को देखते हुए इंडस्ट्री को भरोसा है कि यशराज फ़िल्म्स की अंतरराष्ट्रीय वितरण टीम ‘इक्कीस’ के लिए सही सिनेमाघर, सही शो और सही रफ़्तार ज़रूर तलाश लेगी।
‘इक्कीस’ में दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी के साथ अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत जैसे शानदार कलाकार नज़र आएँगे। यह कलाकारों का ऐसा संगम है जो गहराई, गंभीरता और यादगार अभिनय का वादा करता है। दिनेश विजन की मैडॉक फ़िल्म्स द्वारा निर्मित और श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘इक्कीस’ इस क्रिसमस, 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
