MLA से शादी के बाद सुर्खियों में आई थी ये एक्ट्रैस, अब फिर है चर्चा में
punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2016 - 10:58 AM (IST)

मुंबई: कभी पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों में एक्ट्रैस रही नवनीत कौर लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण लाइम लाइट में आ गई थी। नवनीत एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल नवनीत हाल ही में एक बच्चे की मां बनी हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान नवनीत की काफी आपत्तिजनक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। नवनीत ने अमरावती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें शिवसेना के हाथों ही करारी हार झेलनी पड़ी थी। बता दें कि एनसीपी की नवनीत कौर राणा महाराष्ट्र की फेमस एक्ट्रैस में से एक हैं। नवनीत के पति रवि राणा युवा स्वाभिमान पार्टी से अमरावती के वाड़नेरा से एमएलए हैं।
नवनीत तब काफी सुर्खियों में रही क्योंकि विपक्षी पार्टियों ने नके कास्ट सर्टिफिकेट को फर्जी करार दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने मुंबई पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे। वहीं नवनीत ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर उनकी कुछ तस्वीरों को छेड़छाड़ कर पोस्ट कर दिया था, इसके लिए उन्होंने पुलिस में एक मामला दर्ज कराया था। मुंबई में 3 जनवरी, 1986 को जन्मी नवनीत कौर ने ज्यादातर तेलुगु फिल्मों में काम किया। उनके माता-पिता मूल रूप से पंजाबी हैं। उनके पिता आर्मी ऑफिसर थे।
नवनीत ने 12वीं तक स्टडी की और उसके बाद मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाने आ गई। नवनीत अपने पति से पहली बार बाबा रामदेव के आश्रम में मिली थी। एक सामूहिक विवाह समारोह में 2 फरवरी 2011 में दोनों ने शादी की थी। उनकी शादी में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, योग गुरु बाबा रामदेव, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के अलावा विवेक ओबेरॉय ने भी शिरकत की थी।