UP दौरे पर अभिनेता रजनीकांत, CM योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद पहुंचे अयोध्या, राम लला के किए दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 09:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अभिनेता रजनीकांत ने रविवार को अयोध्या में राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना की। रजनीकांत ने मंदिर में विशेष पूजा की और भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। अयोध्या में रजनीकांत का स्वागत मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार और नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। रजनीकांत ने संवाददाताओं से कहा, "मैं लंबे समय से यहां आना चाहता था। मैं भाग्यशाली हूं कि यह इच्छा पूरी हुई।" उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई।
PunjabKesari
रजनीकांत ने कहा, "अगर भगवान ने चाहा तो मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद मैं दोबारा आऊंगा।" राम मंदिर में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने रजनीकांत को एक अंग वस्त्र भेंट किया जिसपर राम मंदिर का मॉडल छपा है और रामनाम लिखा हुआ है।
PunjabKesari
इससे पहले रजनीकांत हनुमानगढ़ी मंदिर गए। मंदिर के महंत राजू दास ने बताया, "सिनेस्टार ने मंदिर में लगभग 10 मिनट बिताए।" दास ने कहा, ''मैं रजनीकांत जी को धन्यवाद देता हूं कि अब तक लोग अयोध्या आने से घबराते थे। आज देश के अलग-अलग हिस्सों से, अलग-अलग पेशे के और बॉलीवुड से जुड़े लोग अयोध्या की ओर आकर्षित हो रहे हैं।"
PunjabKesari
इससे पहले, रजनीकांत ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। रजनीकांत अपनी फिल्म 'जेलर' के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे थे। यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई। अभिनेता ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी मुलाकात 'बहुत अच्छी' रही। शनिवार दोपहर को रजनीकांत ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ यहां शहीद पथ स्थित एक मॉल में 'जेलर' फिल्म देखी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News