अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में भर्ती, जानें उनकी तबितय का हाल

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 12:49 AM (IST)

नेशनल डेस्कः हिन्दी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र कुछ दिन पहले मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराए गए थे, मगर अब उन्हें छुट्टी दे दी गयी है। मीडिया के अनुसार, 86 वर्षीय अभिनेता को पीठ में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धर्मेंद्र ने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य के बारे में कहा, 'दोस्तों, किसी भी काम की अति मत करो। मैंने किया और मुझे भुगतना पड़ा। पीठ की एक बड़ी मांसपेशी में खिंचाव हुआ, इसलिए मुझे अस्पताल जाना पड़ा। पिछले चार दिनों में बहुत कठिनाई हुई। मैं आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ वापस आ गया हूं, इसलिए चिंता न करें। अब मैं बहुत सावधान रहूंगा।' धर्मेंद्र जल्द ही 2007 की हिट फिल्म‘अपने'के सीक्वल में बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ दिखाई देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News