एजाज खान ने वीडियो जारी कर उड़ाया सेना का मजाक, पत्थरबाजों का किया समर्थन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 10:07 AM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर एजाज खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। अपने विवादित बयानों के लेकर चर्चा में रहने वाले एजाज ने एक बार फिर सेभारतीय सेना पर उंगली उठाई और उनका मजाक उड़ाया। एजाज ने अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पत्थरबाजों का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि अगर आप (भारतीय सेना) दूसरों के घर में घुसोगे तो वो लोग पत्थर मारेंगे ही।

एजाज यह वीडियो मंगलवार 13 जून को पोस्ट किया। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने देखा और 5 हजार से ज्यादा ने शेयर भी कर लिया था। बता दें कि कुछ दिन पहले भी उन्होंने गौरक्षकों पर बरसते हुए एक टीवी डिबेट शो में कहा था कि अगर हिम्मत है तो हार्ले डेविडसन को भारत में बैन करके दिखाओ, क्योंकि वो अपने शोरूम में खुलेआम गाय के चमड़े से बने सामान बेचती है। एजाज खान ने ये बातें अफने नए जारी किए वीडियो में भी दोहराई हैं।

पीएम मोदी को लिखा खत
एजाज ने वीडियो में उस खत का जिक्र भी किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई थी कि गौरक्षा के नाम पर बेगुनाह मुसलमानों का खून न बहाया जाए। एजाज ने कहा कि उनके खत पर पीएमओ ने जवाब भी दिया कि इस तरह की गुंडागर्दी करने वालों को सजा मिलेगी। साथ ही एजाज ने कहा कि कश्मीरी और पाकिस्तानी सब हमारे भाई हैं, हमें उनके साथ गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News