Delhi Acid Attack: एसिड अटैक पीड़िता ने कहा- मैं न्याय चाहती हूं, इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए, देखें वीडियो

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकंड ईयर की स्टूडेंट पर रविवार को एक एसिड अटैक हुआ। यह घटना लड़की के कॉलेज से कुछ ही दूरी पर हुई। उसके कॉलेज के तीन युवकों ने छात्रा पर एसिड फेंक दिया। हमले में छात्रा का चेहरा तो बच गया, लेकिन उसके दोनों हाथ झुलस गए। इलाके में घटना के बाद से दहशत का माहौल है।   

PunjabKesari

पीड़िता ने बताया कैसे हुआ हमला-

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी लंबे समय से उसका पीछा कर रहे थे। घटना के समय तीनों आरोपी एक मोटरसाइकिल पर आए थे। पुलिस के मुताबिक हमलावरों में मुख्य आरोपी जितेंद्र भी शामिल था, जो पीड़िता का परिचित है और मुकुंदपुर का ही रहने वाला है।

<

>

आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम-

पुलिस जांच में पता चला है कि जितेंद्र अपने साथी इशान और अरमान के साथ आया था। इशान ने अरमान को एसिड की बोतल दी, जिसने छात्रा पर हमला किया और तीनों मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जितेंद्र पिछले कई महीनों से उसका पीछा कर रहा था। एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी। छात्रा ने गुहार लगाई, “जब मैं कॉलेज जा रही थी, उन्होंने मेरे ऊपर एसिड फेंक दिया। मैं न्याय चाहती हूं, इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।”

पुलिस कर रही है छापेमारी-

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम टीम और FSL की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने पीड़िता के बयान और उसकी चोटों की गंभीरता के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News