दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक, कॉलेज के पास ही वारदात को दिया अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 09:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकंड ईयर की छात्रा पर रविवार को एक भयानक एसिड हमला हुआ। कॉलेज से कुछ ही दूरी पर तीन युवकों ने छात्रा पर एसिड फेंक दिया। हमले में छात्रा का चेहरा तो बच गया, लेकिन उसके दोनों हाथ झुलस गए।

एक्स्ट्रा क्लास के लिए जा रही थी छात्रा

पीड़िता नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा है। रविवार को वह कॉलेज की एक्स्ट्रा क्लास के लिए जा रही थी। तभी उसके परिचित मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया।

बाइक पर आए आरोपी और हमले का तरीका

छात्रा के मुताबिक, ईशान ने अरमान को एक बोतल दी, जिसमें एसिड था, और अरमान ने सीधे उस पर फेंक दिया। पीड़िता ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके हाथ झुलस गए। हमलावर मौके से फरार हो गए।

पिछले विवाद ने दी इस घटना को जन्म?

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र उसे लगातार पीछा करता था, और लगभग एक महीने पहले उनके बीच तीखी बहस हुई थी। यह मामला संभवतः उसी विवाद से जुड़ा हुआ हो सकता है।

जांच और कार्रवाई

दीप चंद बंधु अस्पताल से छात्रा को एसिड जलने के कारण भर्ती कराया गया। क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। छात्रा के बयान और चोटों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अभी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News