10 साल तक जेल में रहा आरोपी, बाहर आते ही 5 साल की मासूम को फिर बनाया हवस का शिकार

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 08:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आए दिन रेप के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे, इसी बीच मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर से एक मामूस बच्ची के साथ बलात्कार का मामले सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पांच साल की मासूम को अगवा किया और उसके साथ दुराचार किया। आपको बत्ता दें कि इसके पहले भी आरोपी रेप के मामले में 10 साल जेल काट चुका है। जेल से बाहर आते ही उसने पांच साल की बच्ची का बलात्कार कर दिया है।

हवस की शिकार हुई ये बच्ची अपनी दादी से मिलने कोतवाली आई थी। मासूम बच्ची जब पुलिस व परिजनों को गंभीर अवस्था में मिली तो उसे अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को संजय गांधी अस्पताल रीवा में रेफर कर दिया गया। इसके बाद जबरया स्थानीय लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस से मासूम को ले जाने की शिकायत की। पांच वर्षीय मासूम को अगवा किए जाने की जानकारी लगते ही टीआई सिटी कोतवाली शंखधर द्विवेदी पुलिस बल के साथ जगतदेव तालाब पहुंचे।

इसके बाद मासूम की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने आरोपी के जीवन ज्योति कॉलोनी स्थित आवास और अन्य अड्डों में छापा मारा लेकिन आरोपी नहीं मिला। तब पुलिस ने मासूम को तलाशने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली। कोतवाली पुलिस की टीमों ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है, उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह रेप के मामले में 10 साल सजा काट चुका है।

इस तरह बनाया बच्ची को शिकार

ये घटना शाम साढ़े 5 के करीब है, जब मामूस बच्ची अपनी दादी के साथ जगतदेव तालाब में घूमने आई थी। ये घटना करीब शाम साढ़े बजे की है। आरोपी ने काफी समय बच्ची को गोद मे खिलाया और बाद में टॉफी लेने के बहाने बच्ची को लेकर ऑटो में भाग निकला। इतनी देर में बच्ची की दादी ने उसे रोकने की कोशिश की और कुछ लोग पीछे भागे, लेकिन आरोपी बच्ची को लेकर जाने में सफल हो गया।

यहां इस हालत में मिली बच्ची

आरोपी जब बच्ची को लेकर भागा तो दादी ने उसने ढूंढना शुरू कर दिया। तकरीबन आधे घंटे बाद मासूम बच्ची उसकी दादी को मिली। उस वक्त उसकी हालत बेहद खराब थी। दरिंदगी की शिकार हुई मासूम को पुलिस की मदद से आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते समय पीड़ित मासूम रास्ते में ही बेहोश हो गई। जिला अस्पताल में पीड़िता का इलाज चिकित्सक टीम के द्वारा शुरू किया गया। लेकिन तबियत में सुधार न होने पर उसे रीवा रेफर कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News