जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में बड़ा हादसा, बस पलटने से 4 लोगों की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 09:19 AM (IST)

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में आज शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, एक बस के पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए।
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में नेशनल हाईवे पर एक बस पलट गई जिसमें कई यात्री घायल भी हो गए। हालंकि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। हालांकि, उनमें से तीन ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य यात्री की एसडीएच पंपोर में जान चली गई। मारे गए सभी यात्री बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं।