15 करोड़ के ऑफर के आरोपों को लेकर केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम, AAP बोली- बिना नोटिस के आए
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 03:38 PM (IST)
नई दिल्ली: दिल्ली की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्हें 15 करोड़ रुपए का रिश्वत ऑफर दिया गया था। इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) की टीम जांच के लिए भेजी गई है। AAP नेताओं अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर ACB की टीम पहुंची है। जानकारी के अनुसार, केजरीवाल के घर ACB की टीम बिना पूर्व नोटिस के पहुंची और उनकी लीगल टीम से बैठकर पूछताछ कर रही है। संजय सिंह का बयान ACB दफ्तर में रिकॉर्ड किया जा रहा है।
AAP लीगल सेल के प्रमुख संजीव नसियार ने बताया कि ACB के पास किसी प्रकार का नोटिस नहीं है और वे फोन पर लगातार किसी से बात कर रहे थे। इस मामले में उपराज्यपाल ने गहरी जांच के आदेश दिए हैं ताकि सच सामने आ सके।
बीजेपी नेता की जांच की मांग
दिल्ली बीजेपी के महासचिव विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल से पत्र लिखकर मांग की थी कि AAP नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जाए, जिन पर 15 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया गया था।
AAP नेता संजय सिंह का बयान
संजय सिंह ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे खुद एसीबी दफ्तर जा रहे हैं और शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने एक ऑपरेशन लोटस शुरू किया है, जिसमें उनके 7 विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था। संजय सिंह ने कहा कि इसके बारे में उन्होंने सबूत भी साझा किए हैं और अगर एसीबी कार्रवाई करती है, तो वे और भी जानकारी देंगे।
बीजेपी का ऑपरेशन लोटस
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली में अपना ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है, जिसमें पार्टी के विधायकों को अपनी पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए रिश्वत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे और भी नाम और सबूत सार्वजनिक करेंगे।