सेक्स-रैकेट में रशियन गर्ल्स की भरमार...यहां से आती थीं लड़कियां, जानें कैसे हुआ खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 दलालों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। ये दलाल विदेशी युवतियों और अन्य राज्यों की लड़कियों से देह व्यापार कराते थे। पुलिस ने इस मामले में गंभीर जांच शुरू की है, जो रैकेट के और कनेक्शन्स का खुलासा कर सकती है। इस दौरान, पुलिस ने कई प्रमुख शहरों में छापेमारी की और दलालों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: सेक्स रैकेट का भांडा फोड़, 10 लड़कियों संग 10 लड़के इस हालात में मिले... पुलिसवालों ने बंद कर ली आंखे


विदेशी युवतियों से देह व्यापार कराते थे दलाल

पुलिस के अनुसार, ये दलाल विदेशी युवतियों की आपूर्ति शहर के बड़े होटलों में करते थे। इन दलालों का नेटवर्क लोकेंटो मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए चलता था। इसके अतिरिक्त, कई वॉट्सऐप ग्रुप भी बनाए गए थे, जिनमें कॉल गर्ल्स के फोटो भेजे जाते थे। इसी तरह से रायपुर और आसपास के इलाके में देह व्यापार का कारोबार बढ़ रहा था, और इसने पुलिस को सतर्क कर दिया। पुलिस ने एक-एक करके 17 दलालों को गिरफ्तार किया, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इन दलालों ने बड़े पैमाने पर विदेशी युवतियों का शोषण किया था।

सड़क हादसे ने खोला सेक्स रैकेट

पुलिस ने बताया कि इस सेक्स रैकेट का खुलासा उस वक्त हुआ जब हाल ही में तेलीबांधा के वीआईपी रोड पर एक रशियन युवती और उसके पार्टनर ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि इस दुर्घटना में शामिल रशियन युवती और उसके पार्टनर सेक्स रैकेट से जुड़े हुए थे। इसके बाद पुलिस ने दविश देकर सेक्स रैकेट को उजागर किया।

पश्चिम बंगाल से भी दलाल गिरफ्तार

पुलिस ने इस रैकेट में पश्चिम बंगाल के जुगल कुमार शुक्ला को भी गिरफ्तार किया है। शुक्ला को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया और रायपुर, कवर्धा, अम्बिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर और भिलाई जैसे स्थानों पर भी दलालों को पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि ये रैकेट एक बड़ा नेटवर्क है।

कार्रवाई में और बढ़ोतरी की संभावना

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई को तेज किया है और इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक बड़ा सेक्स रैकेट था जो शहर के युवाओं को अपनी जाल में फंसा रहा था और उन्हें अवैध रूप से विदेशी लड़कियों से मिलने की सुविधा दे रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News