देश के सबसे बड़े 22842 करोड़ के बैंक घोटाले मामले में आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  देश के सबसे बड़े ABG बैंक घोटाले में सीबीआई ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है।  22842 करोड़ रुपये के इस घोटाले से जुड़े आरोपी अब देश छोड़कर नहीं जा सकते। सीबीआई का आधिकारिक तौर पर कहना है कि उसे इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि यह घोटाला साल 2005 से शुरू हो गया था और साल 2012 तक यह घोटाला लगातार चलता रहा।
 

सीबीआई ने कहा है कि बैंकों ने साल 2013 में इस खाते का NPA होने के बाद फॉरेंसिक ऑडिट कराया था, जो कई सालों तक चला और उसके बाद सीबीआई को बैंक द्वारा शिकायत दी गई। इस मामले की एफआईआर में पांचों आरोपियों को शामिल किया गया है, जिनके खिलाफ एजेंसी ने लुक आउट सर्कुलर जारी कराया है।

 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी शिकायत में गुजरात की एबीजी शिपयार्ड कंपनी और उसकी सहयोगी कंपनियों को आरोपी बताया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News