आरुषि हत्याकांड: डासना जेल से सोमवार को रिहा हो सकता है तलवार दंपति

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 06:23 PM (IST)

डासना: आरुषि एवं हेमराज हत्याकांड के मामले में बरी कर दिए गए राजेश और नुपुर तलवार सोमवार को गाजियाबाद की डासना जेल से बाहर आ सकते हैं।  तलवार दंपति के वकील तनवीर मीर अहमद ने  बताया, ‘‘ राजेश और नुपुर तलवार के डासना जेल से आज रिहा होने की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि हमें अब तक अदालत के आदेश की प्रति नहीं मिली है। उनकी रिहाई सोमवार को हो सकती है क्योंकि कल महीने का दूसरा शनिवार है।’’  

सीबीआई अदालत द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद राजेश और नुपुर 2013 से डासना जेल में बंद हैं।  डासना जेल के अधीक्षक दधिराम मौर्य ने कहा, ‘‘हमें अब तक अदालत का आदेश नहीं मिला है। अदालती आदेश मिलने के बाद हम उनको रिहा करेंगे।’’  उन्होंने कहा कि किसी कैदी को जेल से रिहा करने की प्रक्रिया को पूरा करने के दो तरीके हैं।  जेल अधीक्षक ने कहा, ‘‘या तो इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति सीधे जेल प्रशासन को भेजी जाए या फिर इसे सीबीआई अदालत के जरिए भेजा जाए जिसने उनको उम्रकैद की सजा सुनाई थी।’’ 

 मौर्य ने कहा, ‘‘99 फीसदी मामलों में हमें डाक के जरिए अदालती आदेश की प्रति मिलती है। अगर हमें फैसले की हॉर्ड कॉपी सीधे सौंप दी जाएगी तो हम उनको रिहा कर देंगे।’’  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2008 के इस दोहरे हत्याकांड के मामले में तलावार दंपति को कल बरी कर दिया था।   आरुषि इस दंपति की बेटी थी और हेमराज घरेलू सहायक था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News