AAP का यूटर्न, गुजरात में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया खंडन

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 08:56 PM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी अब गुजरात में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है। हालांकि पार्टी ने गुजरात में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का खंडन किया है। आप के  नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी वहां से लड़ेगी जहां भाजपा कमजोर है। इससे पहले गोपाल राय ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात की थी।

​​​​​​​गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में घमासान मचा हुआ है। दोनों पार्टियों के लिए चुनाव में जीत बेहद मायने रखती है। जहां भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है वहीं कांग्रेस भी इस चुनाव को राहुल गांधी के भविष्य के लिए बेहतर प्लेटफार्म के तौर पर देख रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी का 150 सीट पर लड़ने का फैसला खुद आप के लिए भले ही सही न हो लेकिन वोटकटवा के तौर यह किसी पार्टी की राजनीतिक संभावनाओं पर पानी जरूर फेर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News