‘AAP ने गोवा चुनाव में कैश में किया 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल’, ईडी ने शराब घोटाले को लेकर किए बड़े दावे
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर ‘दक्षिण समूह' की शराब लॉबी से कथित तौर पर मिली 100 करोड़ रुपये की दलाली का इस्तेमाल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में करने का आरोप लगाया है। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी की ओर से दायर पूरक आरोप-पत्र में ये आरोप लगाये गये हैं। इसने अभियोजन शिकायत में एक मीडिया प्रचार कंपनी, चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और उसके मालिक-प्रवर्तक राजेश जोशी को आरोपी बनाया है।
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को इस आरोप-पत्र का संज्ञान लिया। ईडी के आरोपों के अनुसार, ‘‘जांच के निष्कर्षों का सावधानीपूर्वक अवलोकन करने से पता चला है कि राजेश जोशी और उनकी कंपनी चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अलावा कई व्यक्ति दक्षिण की शराब लॉबी से मिली 100 करोड़ रुपये की दलाली के हिस्से से जुड़ी कई प्रक्रियाओं/गतिविधियों में शामिल हैं।
जांच एजेंसी ने कहा है, ‘‘चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड न केवल बैंकिंग चैनल के माध्यम से भुगतान करने में शामिल है, बल्कि हवाला नेटवर्क के माध्यम से नकद भुगतान करने में भी... और इन भुगतान की वास्तविक लाभार्थी आप है, क्योंकि इन भुगतानों का उपयोग वर्ष 2022 में गोवा चुनाव के खर्च को पूरा करने के लिए किया गया था।" इसमें कहा गया है, ‘‘पिछले साल इस मामले में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत शुरू की गई धनशोधन की जांच में पाया गया कि 30 करोड़ रुपये की आपराधिक कमाई का एक हिस्सा हवाला नेटवर्क के माध्यम से गोवा चुनाव प्रचार में आप के विज्ञापन के लिए वेंडर को भुगतान के लिए स्थानांतरित किया गया था।''
ईडी ने कहा, "भुगतान बैंकिंग चैनल के साथ-साथ नकद भी किया गया था।" जांच एजेंसी का कहना है कि ये सभी लेन-देन आपस में जुड़े हुए हैं, जो विभिन्न प्रक्रियाओं और गतिविधियों के माध्यम से 100 करोड़ रुपये के इस्तेमाल की कहानी बयां करते हैं और ये रकम आप सरकार के मंत्रियों, नेताओं और सहयोगियों द्वारा इस्तेमाल की गयी थी। आप ने बार-बार इन आरोपों का खंडन किया है।
एजेंसी ने पहले के आरोप-पत्र की भांति ही इस बार भी आप नेता एवं सांसद राघव चड्ढा के नाम का उल्लेख किया है। हालांकि, आरोप-पत्र में चड्ढा को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया है। 'दक्षिण समूह' की शराब लॉबी कथित तौर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान पार्षद के. कविता और ओंगोल से वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा और अन्य से जुड़ी हुई है।