AAP विधायक राघव चड्ढा ने की योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 09:07 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने के मामले में दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में एक अधिवक्ता ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता प्रशांत उमराव ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला है।

उन्होंने बताया कि अधिवक्ता की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली से उत्तर प्रदेश जा रहे लोगों को लेकर आप विधायक ने यूपी के सीएम पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था। आरोप है कि पोस्ट में राघव ने लिखा था कि दिल्ली से यूपी जाने वाले लोगों को यूपी के मुख्यमंत्री दौड़ा-दौड़ा कर पिटवा रहे हैं। यूपी के सीएम कह रहे हैं कि तुम दिल्ली क्यों गए थे। शर्मा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, आप के सूत्रों का कहना है कि विधायक ने टि्वटर से अपना पोस्ट हटा दिया है। उनके अनुसार दबाव बनाने के लिए विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News