AAP विधायक प्रमिला टोकस के पति गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2016 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर दिल्ली में केंद्र सरकार के एक कर्मचारी को कथित तौर पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने और उस पर हमला करने के आरोप है।

पुलिस अधिकारी के मुतबिक, 15 दिसंबर को सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था। शिकायत में आरोप था कि आरके पुरम के सेक्टर 12 में अवैध झुग्गी झोपडिय़ों को हटाने के दौरान आरके पुरम की विधायक प्रमिला टोकस के पति धीरज और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के कहने पर कई महिलाओं ने उन्हें पीटा था।

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच में शामिल होने के लिए पुलिस ने धीरज को नोटिस भेजे थे लेकिन उन्होंने उन पर प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में प्रमिला को भी नोटिस भेजा गया है, अगर वे सहयोग नहीं करती तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News