आप नेता सत्येंद्र जैन की बिगड़ी हालत, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए, DDU से LNJP अस्पताल में किया शिफ्ट
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 12:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आप नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, आज सुबह उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया ता जिसके बाद उनकी वहां अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते अब दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है. जहां उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
बता दें कि इससे पहले पार्टी ने कहा कि सत्येंद्र जैन को चक्कर आने के कारण तिहाड़ जेल में गिर जाने के बाद गुरुवार को यहां दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मई में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद से जैन जेल में बंद हैं।
आम आदमी पार्टी ने कहा, सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के कारण वह गिर गए। इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। सोमवार को जैन की तबीयत खराब होने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल