‘आप’ की उल्टी गिनती शुरू: तरुण चुघ

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2016 - 06:33 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के 13 वॉर्ड के लिए हुए उपचुनाव के परिणामों से ये साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ का। 

 

उन्होंने कहा कि भाजपा के वोट प्रतिशत में इजाफा होने से आम आदमी पार्टी के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। ऐसे में आने वाले 2017 के एमसीडी चुनाव में भाजपा जीत हासिल कर के फिर से एमसीडी पर काबिज होगी।

 

दरअसल, 2017 में होने वाले एमसीडी चुनाव के पूर्व तैयारी के तौर पर देखे जा रहे इस उप चुनाव ने जहां आम आदमी पार्टी को खतरे का संकेत दे दिया है वहीं इससे भाजपा को भी गहरे संकेत मिले हैं। 2012 के लिहाज से इन 13 वार्डों में भाजपा को 40.99 फीसदी वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 27.71 फीसदी वोट मिले थे। 

 

अगर 2014 के विधानसभा चुनावों के लिहाज से देंखे तो इन सभी 13 वार्ड में आम आदमी पार्टी को करीब 54.34 फीसदी, बीजेपी को 38 फीसदी और कांग्रेस की 6.7 फीसदी वोट मिले थे। लेकिन जो चुनाव परिणाम आए हैं उनमें आप को पांच और कांग्रेस को चार सीटें मिली हैं, लेकिन भाजपा का वोट प्रतिशत करीब 34 फीसदी रहा जो कि इन दोनों पार्टिंयों के लिए चिंता का विषय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News