आम आदमी क्लीनिकों ने घटाया सरकारी अस्पतालों का बोझ, नजदीक मिल रहीं सुविधाएं
punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2024 - 02:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने आम आदमी क्लीनिक खोलने की शुरुआत की है, जिससे लोगों को मियारी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। अब लोगों को हर बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ता, बल्कि उन्हें घर के करीब ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाती हैं।
आम आदमी क्लीनिक के शुरू होने के बाद सिविल अस्पतालों पर भी बोझ कम हुआ है। ये क्लीनिक विशेष रूप से ओ.पी.डी. सेवाओं की आवश्यकता वाले मरीजों के लिए वरदान साबित हुए हैं, जो लंबी लाइन में खड़े होने के डर से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे। अब इन लोगों का भरोसा निजी अस्पतालों की बजाय आम आदमी क्लीनिक पर बढ़ता जा रहा है।
लोगों का कहना है कि सामान्य बीमारियों के लिए यहां हर तरह की दवाइयां मिल जाती हैं और डॉक्टर भी बहुत अच्छे हैं। मुख्यमंत्री मान की सरकार ने मोहल्ला क्लीनिकों के रूप में गरीब लोगों को बड़ी सुविधा दी है, क्योंकि वे महंगे अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करवा सकते। इन क्लीनिकों में सर्दी, जुकाम, बुखार, बीपी, शुगर, त्वचा से संबंधित और अन्य बीमारियों के बहुत सारे मरीज आते हैं। इन सुविधाओं के कारण लोग पंजाब सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं।
पंजाब सरकार द्वारा अब तक 842 आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित किए जा चुके हैं। ये क्लीनिक सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस हैं और पंजाब के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान रखने के लिए एक बड़ा प्रयास किया गया है। स्वास्थ्य क्रांति के बढ़ते कदमों के चलते पंजाब के करोड़ों लोग अब तक इन मोहल्ला क्लीनिकों में इलाज करवा चुके हैं।
पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना है। कुल 842 आम आदमी क्लीनिकों में से 312 शहरी क्षेत्रों में और 530 ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यशील हैं। इन क्लीनिकों में मुफ्त इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। हर क्लीनिक आई.टी. बुनियादी ढांचे से लैस है।