"भैया, क्या कर रहे हो, मत करो," चलती बाइक पर रैपिडो ड्राइवर कर रहा था गलत हरकतें, फिर उसने लड़की के साथ...

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु में एक बार फिर महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शहर की एक युवती ने रैपिडो (Rapido) बाइक ड्राइवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई शर्मनाक घटना को साझा किया है। पीड़िता के अनुसार गुरुवार शाम को चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौटते समय ड्राइवर ने चलती बाइक पर अचानक अनुचित हरकत की और उसके पैर पकड़ने की कोशिश की।

चलती बाइक पर हुई घटना

पीड़िता ने बताया कि उसने रैपिडो ऐप से बाइक बुक की थी। सफर के दौरान जब ड्राइवर ने बार-बार गलत हरकतें कीं तो उसने विरोध किया। युवती ने ड्राइवर से कहा, "भैया, क्या कर रहे हो, मत करो," लेकिन वह नहीं रुका। युवती ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह इलाके से अपरिचित थी इसलिए वह बाइक रुकवाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। वह बस अपने पीजी पहुंचने का इंतजार कर रही थी। वहीं घबराई युवती ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया हालांकि छेड़छाड़ इतनी तेज़ थी कि पहली बार वह इसे रिकॉर्ड नहीं कर पाई थी।

PunjabKesari

 

माफी मांगी, फिर दी धमकी

जब वे मंजिल पर पहुंचे तो पास खड़े एक व्यक्ति ने युवती की घबराहट और स्थिति को भांप लिया और उसकी मदद के लिए आगे आया। उस व्यक्ति के सामने ड्राइवर ने माफी मांगी और कहा कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा। लेकिन जाते-जाते आरोपी ड्राइवर ने पीड़िता की ओर गंदा और धमकी भरा इशारा किया जिससे वह और भी अधिक असुरक्षित महसूस करने लगी।

PunjabKesari

 

पुलिस कार्रवाई और चेतावनी

पीड़िता ने तुरंत विल्सन गार्डन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट 

पीड़िता ने अपनी पोस्ट में लिखा, "किसी को भी कैब, बाइक या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब मेरे साथ ऐसा हुआ हो लेकिन आज मैं खामोश नहीं रह सकी।" उसने अन्य महिलाओं से सतर्क रहने, अंतरात्मा पर भरोसा करने और चुप न रहने की अपील की है।

PunjabKesari

 

आगे की जांच 

पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और रैपिडो कंपनी से इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News