हाथ-पैर के उखाड़े नाखून, पेंचकस से किए कान में वार, रातभर तड़पता रहा बेटी का शादीशुदा प्रेमी...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क। फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यहां बहाने से बुलाकर पिता और उसके परिवार वालों ने बेटी के शादीशुदा प्रेमी की जमकर पिटाई कर डाली। उन्होंने प्रेमी के साथ ऐसी बर्बरता की, कि उसके प्लास से हाथ और पैर की अंगुलियों के नाखून उखाड़ दिए। इतना ही नहीं उन्होंने उसके कान में पेचकस से भी कई बार वार किया।
फिर उन्होंने बेहद बुरी अवस्था में उसे घर से बाहर फेंक दिया। रात भर युवक तड़पता रहा। जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टर ने उसे सुबह मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने युवती के पिता सहित 3 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
घरों में पट्टी का काम करता था 27 वर्षीय बीनू
27 वर्षीय बीनू रैदास जो घरों में पट्टी का काम करता था रविवार सुबह गांव अयाह पुट्टी पुताई के लिए गया था। वह शाम 4 बजे घर वापस लौटा और उसके बाद शाम करीब 6 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया। उसके बाद बीनू नयापुरवा में एक नौटंकी देखने चला गया और फिर रातभर घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचित किया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि बीनू का प्रेम संबंध पहाड़पुर गांव की एक युवती से था और युवती के परिवार वालों ने बीनू के साथ मारपीट करके रास्ता साफ कर दिया था।
यह भी पढ़ें: भारत के इस पड़ोसी देश में हो रही मगरमच्छों की नीलामी, कीमत जानकार चकरा जाएगा आपका सिर!
मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से खुला हत्या का राज
वहीं हत्या के मामले का राज उसके और उसकी प्रेमिका के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से खुला है। पुलिस ने युवती के परिवार वालों से पूछताछ की और इस आधार पर युवती के पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मौके पर एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि युवक बीनू रैदास अपनी प्रेमिका से मिलने पहाड़पुर गया था। युवती के परिवार को इसके बारे में पता चलने पर उन्होंने बीनू की बेरहमी से पिटाई की। अस्पताल जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
वहीं पुलिस ने शक के आधार पर दोनों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की जांच की जिससे यह पता चला कि घटना से पहले दोनों के बीच बातचीत हुई थी। इसके बाद पुलिस ने घटना के संबंध में युवती के घर वालों से पूछताछ की और मामले में जांच आगे बढ़ाई। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में युवती के पिता और उसके परिवार के अन्य सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।
परिजन करते रहे गुमराह
पहले परिजन गुमराह करते रहे कि बीनू घर में चोरी की नीयत से घुसा था। उसे मारपीट कर बाहर भगा दिया। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों के मोबाइल के काल रिकार्ड खंगाले तो हर राज खुलता चला गया।
बता दें कि घरों में पुट्टी व पेंट करने वाले बीनू का पहाड़पुर में चचेरे भाई की ससुराल होने पर आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच उसकी मुलाकात घर बनाने वाले राजगीर से हुई। जिसके बाद राजगीर की बेटी से बीनू के प्रेम संबंध हो गए। दोनों का एक ही रोजगार होने से उनकी दोस्ती हो गई। इसकी भनक जब पिता समेत परिजनों को लगी तो उन्होंने बीनू को रास्ते से हटाने की ठान ली और मारपीट के बाद उसकी हत्या कर दी।